1-क्या कारण था कि महर्षि सौभरि जी ने 60 हजार वर्ष तक जल में योग साधना की?
2-किस कारण पक्षीराज गरुड़ पाराद्वीप, वृन्दावन स्थित महर्षि सौभरि जी के आश्रम के आसपास जाने से डरता था?
3-महर्षि सौभरि जी ने नागराज कालियानाग की रक्षा पक्षीराज गरुड़ से क्यों की?
5-महर्षि सौभरि जी के माता-पिता का क्या नाम है?
6-महर्षि सौभरि जी ने युवावस्था में गृहस्थ आश्रम में क्यों प्रवेश नहीं किया?
7-किस कारण की बजह से महर्षि सौभरि जी के मन में संन्यासावस्था के समय विवाह करने का विचार आया?
8-किस राजा की पुत्रियों से महर्षि सौभरि जी ने विवाह रचा?
9-क्या कारण रहा जिसकी बजह से इक्ष्वाकु वंश के राजा मान्धाता की 50 पुत्रियों ने महर्षि सौभरि जी को वर के रूप में चुना?
10-महर्षि सौभरि जी ने विवाह के बाद अपनी 50 पत्नियों के लिए भवन किसकी सहायता से बनवाये?
11-महर्षि सौभरि अपनी पचास पत्नियों के साथ कौनसी विद्या के कारण एक साथ सहवास करते थे ?
12-महर्षि सौभरि जी के कितने पुत्र हुए?
महर्षि सौभरि जी के आश्रम पर पहुंचते ही राजा मान्धाता क्यों भौचक्के रह गए?
13-राजा मान्धाता महर्षि सौभरि जी के जर्जर तन को देखकर भी अपनी पुत्री से विवाह के संबंध में पूछे जाने पर भी कुछ नहीं कह सके ?
14-योगविद्या में निपुण और परिपूर्ण होने बाबजूद भी महर्षि सौभरि जी स्वविवाह से संबंधित आये विचार को नियंत्रित नहीं कर सके?
साभार- ओमन सौभरि भुरर्क, भरनाकलां, मथुरा
संबंधित लिंक...
No comments:
Post a Comment