Thursday, 5 August 2021

Business Tycoon Shobharam Sharma ji

वर्तमान ब्लॉकप्रमुख, भूतपूर्व ग्राम प्रधान भरनाकलां, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सौभरेय ब्राह्मण संघ, व बिजनेसमैन शोभराम शर्मा जी का जन्म सन्... में ब्रज मंडल मथुरा जिले के गॉंव भरनाकलां में आदिगौड़ अहिवासी ब्राह्मण  परिवार में हुआ था । 

इनके पिता पं. श्री राधेश्याम भगत जी हैं। भगत जी नित्य प्रति श्री गिरिराज पर्वत (गोवर्धन महाराज) की परिक्रमा करते हैं । सन्... में शर्मा जी ने ... स्कूल से  शिक्षा प्राप्त की ।

 सन ... में शोभाराम जी अपना बिज़नेस एक टेम्पू से शुरू किया लेकिन काम ज्यादा चला नहीं और कुछ दिनों बाद चुनावों के दौरान वो ग्राम प्रधान चुने गए । इसके बाद शर्मा जी pwd के ठेकेदार बन गए । आपने देश के कई प्रदेशों के शहरों व ग्रामों में सड़क का निर्माण कराया । आपका वर्तमान निवास स्थल आनंदवन मथुरा है ।
 हाल ही में आपकी पत्नी श्रीमती जमुना देवी जी ब्लॉक चौमुहा से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतकर स्वसमाज का नाम गौरवान्वित किया है । इससे पहले स्वसमाज के मथुरा जिले के 12 गांवों से कोई भी स्वजन इस पड़ को नहीं जीत पाया था । आपके पास अब प्रशासनिक, राजनैतिक, व्यापार इत्यादि का बड़ा मजबूत अनुभव है । ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों को आपसे विकास की बहुत उम्मीदें हैं ।
आपका परिवार पहले से ही भागवत प्रेमी व साधुसंगत रहा है ।  काठिया बाबा महंत श्री श्री डोरी बाबा का आपके ऊपर हमेशा आशीर्वाद बना रहता है ।
पिछले कई महीनों पहले मिनी कुंभ वृन्दावन में हरिप्रिया शरणदास जी महाराज, डोरी बाबा आश्रम में हुई श्रीमद भागवत कथा के दौरान मुख्य यजमान की भूमिका में रहे ।
 आपके 3 भाई और 1 बहिन है । आपके ... पुत्र व ... पुत्रियां हैं ।
 आपके पास ... अरब मूल्य की संपत्ति है, जिसके अनुसार आप गॉंव के  सबसे धनी व्यक्ति हैं और जिले में आप top 50 की लिस्ट में आते हैं ।
आप SRSC कंपनी के फाउंडर हैं । जिसमें करीब 100 से ज्यादा वर्कर काम करते हैं ।
आपका आसपास के क्षेत्र में सबसे बड़ा व्यापारिक घराना है। [06/08, 17:28] Omprakash Sharma: आप अखिल भारतीय सौभरेय ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद आसीन हैं । वार्षिक होली मिलन समारोह व स्वसामाजिक कार्य आपकी देख-रेख में होते हैं ।

श्री शोभाराम शर्मा जी की धर्मपत्नी श्रीमती जमुना देवी  जी को चौमुहां ब्लॉक की प्रमुख निर्दलीय/निर्विरोध निर्वाचित होने पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई


साभार:-ओमन सौभरि भुर्रक, भरनाकलां, मथुरा

संबंधित लिंक...

No comments:

Post a Comment