अंगिरसगोत्री आदिगौड़ सौभरि ब्राह्मण समाज को डिजिटल प्लेटफॉर्म "Online Website" के जरिये जोड़ने की कोशिश की है। इसके निर्माण से स्वजनों की उन्नति एवं सामाजिक भाई-चारा को स्थापित करने में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी । इस छोटी सी पहल को विस्तृत रुप देने के लिए विशेष सहयोगी सुनील शर्मा, रामनगर (राजस्थान) की देखरेख में आगे बढाया जायेगा और इनके अलावा स्वसमाज जितने भी वेब डैवलपर हैं उनसे भी इस सामाजिक कार्य के लिए 'काम के सहयोग' की आशा करते हैं।
हमारा उद्देश्य दुनिया के विभिन्न स्थानों व कार्यो में लगे हुए स्वसमाज के बन्धुओं को समाज में एक-दूसरे को जानने, अपनी बात रखने व सामाजिक समस्याओं पर चर्चा करने के लिये एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है । आप सभी से आदरपूर्वक निवेदन करते हैं कि आप भी इस वैबसाइट पर सामाजिक भाई-चारे का परिचय देंगे । इस वेबसाइट की प्रमुख विशेषताएँ बिंदुवार निम्नानुसार रहेंगी:-
1- सौभरि समाज का इतिहास:- समाज का संक्षिप्त इतिहास बताया जाएगा, यदि आप समाज के इतिहास के सम्बन्ध कोई लेख देना चाहते है तो saubharibrahman@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं, आपके नाम व फोटो सहित आपका लेख स्वसमाजिक पत्रिका "सौभरिदर्पण" में पब्लिश किया जायेगा
2- स्वसमाज के महान व्यक्तित्व:- समाज के ऐतिहासिक व्यक्तित्व जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर समाज को गौरवान्वित किया है, ऐसे ऐतिहासिक व्यक्तित्वों को नई पीढ़ी जाने इस हेतु उनके द्वारा किये गये कार्यों का संक्षिप्त विवरण उपलब्ध करवायाजाएगा ।
3- सौभरेय डायरेक्टरी:- विभिन्न स्थानों व कार्यो में लगे हुए स्वसमाज के बन्धओं को समाज में एक-दूसरे को जानने हेतु अपने समस्त परिचितों की जानकारी इसमें जोडें / जुड़ने के लिए प्रेरित करें |
4- सामाजिक संगठन :- सौभरेय समाज से सम्बंधित पंजीकृत/अपंजीकृत सभी प्रकार के संगठन/ विकास समितियां/सामूहिक विवाह समितियां/मंदिर संचालन समितियां या ट्रस्ट आदि की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों का विवरण(फोटो, नाम, पद व मोबाइल न.) PDF में अपलोड किया जायेगा ताकि सामाजिक विकास में भागीदार समाजसेवकों की सभी को जानकारी हो सके अत: आपके आस-पास कार्यरत ऐसे सभी संगठनों का विवरण हमें ईमेल करें ।
5- इवेंट &प्रोग्राम:- समाज के लोगों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों की वीडियो भेजें, हम इसको वेबसाइट पर अपलोड करेंगे ।
6- वैवाहिकी :-वर-वधु दोनों की योग्यता को ध्यान में रखकर रिश्ता किया जाना चाहिए, ताकि वर-वधु का जोड़ा कामयाबी की नई ऊंचाइयों पर पहुंच कर समाज का नाम रोशन करे । सौभरेय ब्राह्मण समाज के हित को ध्यान में रखकर समाज के विवाह योग्य वर-वधुओं का पंजीयन करने या पंजीकृत को देखने की सुविधा रखी गई है।
7- फोटो गैलेरी :- सामाजिक गतिविधियों, कार्यक्रमों इत्यादि की फोटो इसमें अपलोड की जायगी |
8- सुझाव:- आपके सामाजिक हित में किसी भी प्रकार के सुझाव हमें ईमेल कर हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे, ऐसी मेरी समाज के सभी बुद्धिजीवियों से अपेक्षा है ।
9- संपर्क:- वैबसाइट से सम्बंधित सभी व्यक्तियों की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए हमने एक से अधिक व्यक्तियों को सम्पर्क सूत्र में रखा है । कृपया आप अधिक से अधिक ईमेल के जरिये हमें अपनी बात पहुँचाने का कष्ट करें |
10- विज्ञापन :- इस वेबसाइट पर सामाजिक कार्यक्रमों का विज्ञापन, अन्य व्यावसायिक विज्ञापन, शुभकामना सन्देश इत्यादि नि:शुल्क अपलोड किये जाऐंगे।
सभी स्वसमाज के बन्धुओं से निवेदन है कि आपके मिलने व जानने वाले बंधुओं के नाम व मोबाइल नंबर डायरेक्टरी में जुडवाएँ |
साथ ही समाज के प्रबुद्धजन के पब्लिश्ड लेख-विचार को नियमित पढ़ें ।
शादी योग्य युवक - युवतियों का नि:शुल्क पंजीयन कराएँ/ देखें और आपके अमूल्य सुझावों/ समाज के समाचार/ लेख से इस वेबसाइट को निरंतर समाज हेतु उपयोगी बनाने का प्रयास जारी रखेंगे ।
******************************************
विकिपीडिया पर 'सौभरि अहिवासी ब्राह्मण' वाले पेज पर स्वसमाज की विस्तृत जानकारी अपलोड करने की आवश्यकता-
महर्षि सौभरि जी व अन्य स्वसमाज के प्रवर ऋषियों की कथा विकिपीडिया पर बहुभाषी पृष्ठों के अनुवादों के लिए सहायतार्थ आपके विचार/सुझाव अभिनंदनीय हैं । टोपिकवाइज क्या-क्या मूल विषय होने चाहिये तथा कौन-कौन से ऐसे स्वसमाज के चिन्ह व वस्तुएं हैं जो इन पेजों पर संलग्न करने लायक हैं । अनेक भाषओं में अनुवाद होने से अन्य भाषाभाषी बड़ी आसानी हमारे गोत्र प्रवर्तक व प्रवरों के बारे पढ़ सकते हैं । बहु-भाषी जानकारी से साफ़ तौर पर अलग-अलग देशों के उपयोगकर्ता व लोगों तक पहुँचाया जा सकेगा ।
स्वसमाज के अनेक योगदानकर्ताओं द्वारा विकिपीडिया पर लिखा जा सकता है जो ज्ञान को बाँटने एवं उसका प्रसार करने में विश्वास रखते हैं। आप जिस लेख को बहुत कम जानकारी डालकर भी आरम्भ करेंगे तो कल उसे कोई और व्यक्ति कुछ नई जानकारी डालकर बढ़ा देगा फिर कोई और, और इस प्रकार कुछ दिनों बाद वह लेख ज्ञान की छोटी-छोटी बूँदों से भरकर परिपूर्ण हो जाएगा जिससे अनेक उत्सुक पाठकों की ज्ञानरुपी प्यास बुझेगी। जिस प्रकार आप जो प्रयास किसी अन्य के लिए करेंगे जिससे उसका ज्ञानवर्धन होगा, उसी प्रकार अन्य लोग भी समान प्रयास कर अनेक लेख बनाएंगे जिससे आपका एवं कई अन्य लोगों का ज्ञानवर्धन होगा। इस प्रकार जब कई लोग स्वयं से ज्ञान की छोटी-छोटी बूँदे समर्पित करेंगे तो ज्ञान का एक ऐसा सागर बन जाएगा जिससे आने वाली समस्त पीढ़ियों के साथ हम सब की ज्ञान रुपी जिज्ञासा शान्त होगी।
विकिपीडिया पर पहले से ही 2012 से पेज बना हुआ है लेकिन हमको उसमें विषयवस्तु जोड़ने की आवश्यकता है जिससे पेज पर विस्तृत जानकारी दी जा सके । जैसे- सृष्टि-गोत्रदाता-प्रवर-गाँव-संतति-विरासत-बदलाव- रीति-रिवाज-वर्तमान स्थिति ।
: ब्रजवासी ओमन सौभरि भुर्रक, भरनाकलाँ (मथुरा)
No comments:
Post a Comment